मुम्बई। विशेष फिल्म्स और टी-सीरीज की सह-निर्मित फिल्म ‘लव गेम्स’ का आवारगी गीत रिलीज हो चुका है। 5 मार्च 2015 को रिलीज हुए ‘आवारगी’ गीत को अब तक 3 लाख से अधिक इंटरनेट यूजर्स यूट्यूब पर देख चुके हैं।
अभिनेत्री पत्रलेखा और गौरव आरोड़ा अभिनीत फिल्म ‘लव गेम्स’ का यह गीत तारा अलीशा बैरी और गौरव अरोड़ा के दरमियान फिल्माया गया है।
वीडियो फिल्मांकन काफी अच्छा किया गया है, जो ‘लव गेम्स’ को लेकर काफी कुछ कह रहा है। यदि ‘आवारगी’ गीत की बात करें तो कौशर मुनीर ने काफी अच्छा लेखन किया। इस गीत के लिए संगीत हल्दीपुर और रसिका शेख़र की आवाज काफी अच्छी साबित हुई।
इसका संगीत भी संगीत – सिद्धार्थ हल्दीपुर ने तैयार किया है। लव गेम्स का यह गीत दर्द भरे नगमे सुनने वालों को काफी पसंद आ सकता है।