मुम्बई। अभिनेत्री, मॉडल, डांसर और गायिका लीजा मलिक के पिछले म्यूजिक वीडियो सॉन्ग ‘आई एम द ओनली सेक्सी लेडी’ को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और अब सेक्सी सायरन लीजा मलिक अपने नये म्यूजिक वीडियो सॉन्ग बेबी तेरा फ्रॉड रोमांस के साथ यूट्यूब पर धूम मचा रही हैं।
पूर्व मिस दिल्ली लीजा मलिक एक बेहतरीन डांसर होने के साथ साथ जबरदस्त स्टेज परफॉर्मर भी हैं। हाल ही में लीजा मलिका का नया म्यूजिक वीडियो सॉन्ग ‘बेबी तेरा फ्रॉड रोमांस’ वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट ने लॉन्च किया है।
फिल्म कमबख्त इश्क के गाने बेबी तेरा फ्रॉड रोमांस को लीजा मलिक ने गाया है। इसमें लीजा मलिक के साथ मानव गोहिल भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में लीजा मलिक ने काफी बोल्ड एक्ट किया है।
इस नये गाने को हैरी आनंद ने लिखा है और इसका म्यूजिक भी हैरी आनंद ने तैयार किया है। हालांकि, मूल गीत नितिन रायकवाड़ ने लिखा था और आशा भोसले ने आवाज दी थी।
इससे पहले लीजा मलिक मीका सिंह के साथ सिंपली लीजा नामक म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं, जो ‘पिया-पिया, ना लागे मोहरा जिया’ का रीमिक्स था। इस गाने का म्यूजिक भी मीका सिंह ने तैयार किया था।
-अनिल बेदाग