मुम्बई। लगता है कि फिल्मकार करण जौहर और सोनाक्षी सिन्हा की ट्यूनिंग जमने लगी है। तभी तो इत्तेफाक के बाद एक बार फिर से करण जौहर अपनी अगली फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा को लेने के मूड में हैं। वैसे इत्तेफाक की सफलता से करण जौहर ही नहीं बल्कि अन्य निर्माता भी खुश हैं।

करण जौहर ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि मैंने सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम किया। किसी भी प्रकार का इत्तेफाक नहीं था और फिल्म इत्तेफाक का बेहतरीन प्रदर्शन भी इत्तेफाक नहीं था। हम दोनो एक और फिल्म में काम करने जा रहे हैं। इस बारे में जानकारी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।’
गौरतलब है कि सोनाक्षी सिन्हा और करण जौहर एक अन्य फिल्म गड़बड़ इन न्यू यॉर्क, जिसका निर्माण वासु भगनानी कर रहे हैं, में साथ काम करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं। फिल्म अगले साल की पहली तिमाही में रिलीज होने की संभावना है।
इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा हैप्पी भाग जाएगी 2 में लीड भूमिका निभा रही हैं। कहना गलत नहीं होगा कि अब सोनाक्षी सिन्हा के कैरियर ने सही डगर पकड़ ली है।