हैदराबाद। फिल्म कैदी नंबर 150 से जबरदस्त कमबैक करने वाले मेगास्टार चिरंजीवी अपनी अगली फिल्म साई रा नरसिम्हा रेड्डी की शूटिंग के लिए तैयारी कर चुके हैं। इस पीरियड वॉर ड्रामा फिल्म की शूटिंग आज से शुरू होने जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यह फिल्म 16 अगस्त 2017 को शुरू की गई थी। इसका मोशनल पोस्टर और शीर्षक 22 अगस्त 2017 को मेगा स्टार चिरंजीवी के जन्मदिवस पर रिलीज किया गया था। हालांकि, इस फिल्म की नियमित शूटिंग अक्टूबर महीने में शुरू होने की घोषणा की गई थी।
राम चरण के बैनर तले बने वाली इस फिल्म में चिरंजीवी, अमिताभ बच्चन, नयनतारा, जगपति बाबू, सुदीप, विजय सेतुपति और प्रज्ञा जयासवाल लीड भूमिका में हैं। कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन चिरंजीवी के गुरू की भूमिका निभाएंगे। हालांकि, यह किरदार अधिक लंबा नहीं होगा।
फिल्म साई रा नरसिम्हा रेड्डी ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले उय्यालावाड़ा नरसिम्हा रेड्डी से प्रेरित है। फिल्म अगले साल रिलीज होने की संभावना है। फिल्म का संगीत ए आर रहमान तैयार करने वाले हैं जबकि फिल्म निर्देशन सुरेंद्र रेड्डी करेंगे।