Home Regional Cinemas महेश बाबू ने की आगामी फिल्‍मों की आधिकारिक घोषणा

महेश बाबू ने की आगामी फिल्‍मों की आधिकारिक घोषणा

0
महेश बाबू ने की आगामी फिल्‍मों की आधिकारिक घोषणा

चैन्‍ने। अपने परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद ले रहे अभिनेता महेश बाबू ने नये वर्ष पर अपने प्रशंसकों को जबरदस्‍त उपहार देते हुए अपनी आगामी फिल्‍मों की सूची जारी की।

अभिनेता के ट्विटर खाते के अनुसार, अभिनेता महेश बाबू अपने फिल्‍मी कैरियर की 24वीं सिवा कोराताला के साथ, 25वीं वामसी पैडीपल्‍ली के साथ और 26वीं त्रिविक्रम के साथ फिल्‍म कर रहे हैं।

दिलचस्‍प बात तो यह है कि वामसी और अभिनेता महेश बाबू पहली पर एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे जबकि अन्‍य दो फिल्‍मकारों के साथ महेश बाबू पूर्व में काम कर चुके हैं।

एक अन्‍य ट्विट के अनुसार अभिनेता महेश बाबू अपनी आगामी तमिल-तेलुगू फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो एआर मुरुगदास के निर्देशन में बन रही है। अभिनेता महेश बाबू एआर मुरुगदास के साथ काम कर खुद को सौभाग्‍यशाली महसूस कर रहे हैं।