Home Latest News प्रतीक गांधी की अगली गुजराती फिल्‍म घोषित, पत्‍नी भामिनी ओझा गांधी के साथ करेंगे स्‍क्रीन शेयर

प्रतीक गांधी की अगली गुजराती फिल्‍म घोषित, पत्‍नी भामिनी ओझा गांधी के साथ करेंगे स्‍क्रीन शेयर

0
प्रतीक गांधी की अगली गुजराती फिल्‍म घोषित, पत्‍नी भामिनी ओझा गांधी के साथ करेंगे स्‍क्रीन शेयर
Pratik Gandhi, Bhamini Oza Gandhi,

हंसल मेहता निर्देशित वेब सीरीज स्‍कैम 1992 में हर्षद मेहता का किरदार निभाने वाले प्रतीक गांधी ने अपनी अगली गुजराती फिल्‍म आवर्तन की घोषणा कर दी है।

Pratik Gandhi, Bhamini Oza Gandhi,
Pratik Gandhi, Bhamini Oza Gandhi,

मिली जानकारी के अनुसार प्रतीक गांधी की अगली गुजराती फिल्‍म आवर्तन होगी। फिल्‍म में प्रतीक गांधी अपनी पत्‍नी और टेलीविजन अभिनेत्री भा‍मिनी ओझा गांधी के साथ स्‍क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।

फिल्‍म आवर्तन का निर्देशन अनीश शाह करेंगे, जो इससे पहले प्रतीक गांधी के साथ गुजराती फिल्‍म धुनकी बना चुके हैं।

प्रतीक गांधी ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए कहा, ‘इस तरह के एक अनोखे चरित्र को बनाने और निभाने के अवसर को पाकर बहुत ही रोमांचित हूं। मैंने अभी तक जो कुछ किया है, उससे बहुत अलग, यथार्थवाद में निहित है और इतना आलोचनीय है कि यह हीरो बन जाता है।’

रॉन्‍ग साइड राजू अभि‍नेता प्रतीक गांधी आगे कहते हैं, ‘जो बात इसे और खास बनाती है, वह यह है कि मैं पहली बार पर्दे पर अपनी पत्नी भामिनी ओझा गान्धी के साथ अभिनय करूंगा। इस यात्रा को शुरू करने के लिए बेसब्र हूं।’

Gujarati Movie Aavartan
Gujarati Movie Aavartan

नवंबर फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनने वाली आवर्तन के निर्देशक अनीश शाह कहते हैं, ‘रीयल से रील तक! पहली बार प्रतीक गांधी और भामिनी ओझा गांधी को एक साथ बड़े पर्दे पर लाने के लिए खुश हूं। यह मेरी प्रतीक गांधी के साथ दूसरी फिल्‍म है। एक बहुत ही खास, भारतीय शास्त्रीय संगीत के साथ हमारे समय की राजनीति में निहित है। अंकित गोर फिल्‍म के सह लेखक हैं।’

प्रतीक गांधी के साथ गुजराती सिनेमा में कदम रखने जा रही अभिनेत्री भामिनी ओझा गांधी टेलीविजन जगत का जाना पहचाना चेहरा हैं।