पहली बार यशराज फिल्‍म्‍स के साथ फिल्‍म करेंगे अजय देवगन, बनेंगे सुपर विलेन!

0
3832

जी हां, सुनने में आया है कि यशराज फिल्‍म्‍स और अजय देवगन में सब कुछ अच्‍छा होने जा रहा है। अजय देवगन की अगली फिल्‍म यशराज फिल्‍म्‍स के साथ होगी।

ajay devgn
ajay devgn

मिली जानकारी के अनुसार अजय देवगन ने यशराज फिल्‍म्‍स की अगली मेगाबजट फिल्‍म को साइन किया है, जो सुपरहीरो फिल्‍म होगी। 

यशराज फिल्‍म्‍स आने वाले दिनों में कुछ बड़े प्रोजेक्‍टों की घोषणा करने जा रहा है। इन घोषणाओं में शुमार होगी अजय देवगन स्‍टारर फिल्‍म। इस फिल्‍म में अजय देवगन सुपर विलेन के किरदार में नजर आएंगे।

हालांकि, आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई।

पहले इस किरदार के लिए अक्षय कुमार को साइन करने की बात चली थी। पर, कहा जा रहा है कि इस किरदार के लिए अजय देवगन निर्माता निर्देशक की पहली पसंद बने हुए हैं।

इस फिल्‍म का निर्देशन राहुल रवैल के बेटे शिव रवैल कर सकते हैं। यदि सब कुछ ठीक रहा तो इस महीने फिल्‍म की घोषणा हो जाएगी।

और अजय देवगन 29 साल के करियर में पहली बार यशराज फिल्‍म्‍स के साथ काम करेंगे।