Tuesday, January 14, 2025
HomeCine Specialअपने प्रशंसकों को बड़ा सरप्राइज देने वाली हैं जॉनी लीवर की बेटी...

अपने प्रशंसकों को बड़ा सरप्राइज देने वाली हैं जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर

मुम्बई। कॉमेडी के बादशाह कॉमे​डी अभिनेता जॉनी लीवर ने हिंदी फिल्म जगत में ही नहीं, बल्कि लाइव स्टेज कार्यक्रमों में भी लंबे समय तक अपना दबदबा कायम रखा। भले ही उम्र के कारण जॉनी लीवर ने लाइव कंसर्ट से दूरी बना ली है, लेकिन, जॉनी लीवर के लाइव कंसर्ट दीवानों के लिए जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर जूनियर जॉनी लीवर के रूप में सामने आयी हैं।

जी हां, जैमी लीवर अपने पिता जॉनी लीवर के नक्शे कदम पर चल रही हैं और लाइव कंसर्ट में उनका साथ देती हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि लंदन में मार्केटिंग की पढ़ाई करने के बाद अच्छी खासी नौकरी करने वाली लड़की जैमी ने अचानक पिता की डगर पर चलने का फैसला करके सब को हैरत में डाल दिया था।

धीरे धीरे शौहरत की ओर बढ़ रही जैमी लीवर हाल ही में विदेश में लाइव कंसर्ट करके स्वदेश लौटी हैं। अभिनेता की बेटी जैमी लीवर कहती हैं, ‘भले ही मेरा जन्म मुंबई में हुआ हो, लेकिन बतौर कॉमेडियन यूके और लंदन ने ही मुझे दुनिया के सामने प्रस्तुत किया। यह पहला मौका था जब मैंने वहां दर्शकों के सामने स्टैंडअप कॉमेडी की लाइव परफॉर्मेंस दी, जहां मेरे पिता ने मुझे दस मिनट के लिए मौका दिया था।’

आंखों में गर्व की चमक भरे बात जारी रखते हुए जैमी लीवर कहती हैं, ‘मुझे खुशी है कि पांच साल बाद मुझे यूके में लाइव परफॉर्मेंस देने का मौका मिला। मैं उन दिनों को नहीं भूल सकती, जब मैं यूके में जॉब कर रही थी, पर मैंने ठान लिया था कि मुझे कॉमेडियन ही बनना है और आज यूके में ही मेरी प्रोफेशनल आर्टिस्ट के तौर पर वापसी हुई है। मुझे ओवरसीज़ में दर्शकों का बड़ा प्यार मिला है और उनका मनोरंजन करने का कोई भी मौका में हाथ से नहीं निकलने दे सकती।’

एक अन्य सवाल पर जैमी लीवर कहती हैं, ‘पापा और चाचा जी ने मुझे एक-एक शब्द बोलना सिखाया। मैंने भी खूब मेहनत की है। रोजाना मेडिटेशन करनी पड़ती है और नए-नए शब्द सोचने पड़ते हैं। बाहर निकलने पर हर आने-जाने वाले की गतिविधियों पर नज़र रखनी पड़ती है। कौन किस अंदाज़ में बात कर रहा है, इसे भी देखना पड़ता है। कुल मिलाकर हर शख्स पर पैनी निगाह रखनी पड़ती है और उनके स्टाइल को अपने अंदाज़ में खूबसूरत शब्दों में बांधना पड़ता है जिससे सिचुएशनल कॉमेडी पैदा होती है।’

कॉमेडी सर्कस और सबसे बड़ा कलाकार जैसे बड़े टीवी शो पर नजर आ चुकीं जैमी लीवर प्रेरणा के संबंध में बात करते हुए कहती हैं कि उनको हर उस कलाकार, गायक, संगीतकार से प्रेरणा मिलती है, जो कुछ नया कर रहे हैं। यहां हर दिन कलाकार कुछ न कुछ सीखता है।

आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर जैमी लीवर का कहना है कि वह टीवी के लिए एक नया कॉमेडी शो कर रही हैं। इसके अलावा हाल ही में एक गाना रिकॉर्ड किया है जो मेरे दोस्तों और प्रशंसकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा।

– अनिल बेदाग

Anil Bedag
Anil Bedaghttps://filmikafe.com/author/anilbedag/
अनिल बेदाग स्‍वतंत्र फिल्‍म पत्रकार हैं, जो लंबे समय से फिल्‍मी कैफे से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा अनिल बेदाग भारत के नामचीन मीडिया संस्‍थानों के साथ भी काम कर चुके हैं। anilbedag@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments