Home Gossip/News तापसी पन्‍नु और विक्रांत मैसी ने साइन की रोमांटिक थ्रिलर

तापसी पन्‍नु और विक्रांत मैसी ने साइन की रोमांटिक थ्रिलर

0
तापसी पन्‍नु और विक्रांत मैसी ने साइन की रोमांटिक थ्रिलर

बदला और सांड की आंख अभिनेत्री तापसी पन्‍नु जल्‍द ही विक्रम मैसी के साथ सिल्‍वर स्‍क्रीन पर नजर आएंगी।

तापसी पन्‍नु ने हाल ही में एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्‍म साइन की है। इस फिल्‍म में तापसी पन्‍नु के साथ शानदार अभिनेता विक्रांत मैसी नजर आने वाले हैं।

ख़बर के अनुसार इस फिल्‍म का निर्देशन विनिल मैथ्‍यू करने वाले हैं और फिल्‍म का निर्माण आनंद एल राय और भूषण कुमार करेंगे।

सूत्रों का मानना है कि इस रोमांटिक थ्रिलर के लिए तापसी पन्‍नु और विक्रांत मैसी की ताजातारीन जोड़ी काफी फायदेमंद रहेगी।

उल्‍लेखनीय है कि तापसी पन्‍नु के हाथ में इस समय अनुभव सिन्‍हा की थ‍प्‍पड़ और प्रकाश राज की तड़का है। संभावना है कि यह दोनों फिल्‍में 2020 के मध्‍य तक सिनेमा घरों में प्रवेश कर जाएंगी।