फिल्मकार प्रदीप सरकार वेश्या से अभिनेत्री बनी बिनोदिनी दासी की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए लंबे समय से हाथ पैर मार रहे हैं। इस फिल्म में बिनोदिनी दासी के किरदार के लिए प्रदीप सरकार ने सबसे पहले विद्या बालन को चुना था, लेकिन, बात बन न सकी।
सुनने में आया है कि हाल ही में प्रदीप सरकार इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को अप्रोच किया। प्रदीप सरकार ने ऐश को मोटा मोटी कहानी सुना दी है। ऐश ने प्रदीप सरकार की कहानी में दिलचस्पी दिखायी है। हालांकि, ऐश अंतिम फैसला पटकथा हाथ में आने के बाद लेंगी।
गुप्त सूत्रों के अनुसार प्रदीप सरकार अपनी फिल्म में बिनोदिनी दास की जीवनी के कुछ अहम हिस्सों को शामिल करेंगी, जो बिनोदिनी की किशोरावस्था, युवावस्था, प्रेम, छल और संघर्ष को दर्शाते हैं।
यदि ऐश्वर्या राय बच्चन इस किरदार के लिए हां कहती हैं, तो यह सच में एक बेहतरीन किरदार होगा, ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए।