Home Gossip/News नीरज पांडे की अगली फिल्म में चाणक्य बनेंगे अजय देवगन

नीरज पांडे की अगली फिल्म में चाणक्य बनेंगे अजय देवगन

0
नीरज पांडे की अगली फिल्म में चाणक्य बनेंगे अजय देवगन

मुम्बई। फिल्म अभिनेता, निर्देशक और निर्माता अजय देवगन एक बार फिर से ​अभिनेता के रूप में अधिक सक्रिय हो चुके हैं। जी हां, फिल्म अभिनेता अजय देवगन एक के बाद एक फिल्म साइन कर रहे हैं।

टोटल धमाल, दे दे प्यार दे, तानाजी, लव रंजन की प्रस्तावित फिल्म साइन करने के बाद अजय देवगन ने फिल्मकार नीरज पांडे के साथ एक फिल्म साइन की है, जो आचार्य चाणक्य पर आधारित होगी।

इस फिल्म में अजय देवगन चाणक्य की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमैंट और नीरज पांडे का बैनर करेगा। हालांकि, फिल्म की बाकी स्टार कास्ट का चयन करना बाकी है।

अजय देवगन ने जारी एक प्रेस बयान में कहा, ‘मैंने नीरज पांडे के कार्य को बहुत करीब से देखा है। मैं उनके साथ इस फिल्म को करने के लिए काफी उम्मीदवान हूं।’

नीरज पांडे इस विषय पर लंबे समय से काम कर रहे हैं। लगता है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और यह फिल्म संभवत 2020 अंत या 2021 की शुरूआत में रिलीज होगी।