कंचना 2 के रीमेक में कुछ ऐसा होगा अक्षय कुमार का किरदार!

0
390

मुम्बई। जैसा कि हम जानते हैं कि अक्षय कुमार जल्द ही हॉरर फिल्म कंचना 2 के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं। सुनने में आया है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार मूल संस्करण से थोड़ा अलग होगा।

यदि चर्चा पर भरोसा किया जाए तो इस फिल्म में अक्षय कुमार पर एक ट्रांसजेंडर भूत का छाया भारी रहेगा। जबकि मूल संस्करण में मुख्य किरदार पर तीन भूतों का छाया होता है। इसलिए हिंदी फिल्म मूल संस्करण से काफी अलग होने जा रही हैं, विशेषकर इस किरदार के मामले में।

इसके अलावा अक्षय कुमार की बीवी का किरदार निभाने वाली कियारा आडवाणी के किरदार पर पुन:कार्य किया जा रहा है, ताकि इस किरदार को भी अधिक शक्तिशाली बनाया जा सके।

फिलहाल, अक्षय कुमार रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशम के लिए शूटिंग कर रहे हैं। पिछले दिनों अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग मुकम्मल की थी। साथ ही, हाउसफुल 4 की तैयारियां भी जोर शोर से चल रही हैं।