तीन करोड़ की लागत से बनीं फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज निकली फायदे का सौदा

0
237

मुम्बई। द जेंटलमैन और कैदी बैंड जैसी बड़े बैनर की फिल्मों के साथ 25 अगस्त 2017 को रिलीज हुई नवाजुद्दीन सिद्दिकी और बिदिता बेग अभिनीत क्राइम ड्राम बाबूमोशाय बंदूकबाज बॉक्स आॅफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।

तीन करोड़ रुपये की लागत से बनीं कुशन ​नंदी निर्देशित ​फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज ने शुरूआती तीन दिन में साढ़े सात करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो निर्माताओं के लिए खुशी की बात है।

जानकारी के अनुसार बाबूमोशाय बंदूकबाज ने शुक्रवार को रिलीज के दिन 2.05 करोड़ का कलेक्शन किया और शनिवार को 2.41 करोड़ के आस पास का कारोबार किया जबकि रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए फिल्म ने 3.07 करोड़ के कलेक्शन आंकड़े को छूआ।

इस तरह फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज ने शुरूआती तीन दिनों में लगभग 7.53 करोड़ का कारोबार किया।

बता दें कि फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज को पूर्व सीबीएफसी अध्यक्ष पहलाज निहलानी की अध्यक्षता वाले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने 48 कटों के साथ रिलीज करने को कहा था।

लेकिन, फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज के निर्माता निर्देशक फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण के पास गए, जहां पर फिल्म को केवल आठ मामूली कटों के साथ रिलीज करने को हरी झंडी मिली।