हैदराबाद। यदि आप कृति सैनन और सुशांतसिंह राजपूत अभिनीत फिल्म राब्ता का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए थोड़ी सी निराशजनक ख़बर है कि फिल्म राब्ता के निर्माताओं को फिल्म प्रोडक्शन हाउस गीता आर्ट्स ने कोर्ट में खींच लिया है।
दरअसल, फिल्म राब्ता पर तेलुगू अभिनेता राम चरण और काजल अग्रवाल अभिनीत फिल्म मगधीरा की नकल करने का आरोप लगा है। बता दें कि जब से फिल्म राब्ता का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से ही फिल्म की तुलना मगधीरा से की जा रही है।
फिल्म मगधीरा के निर्माता अल्लू अरविंद ने जारी एक प्रेस बयान में कहा, ‘गीता आर्ट्स, जो फिल्म मगधीरा की निर्माता कंपनी है, ने हिंदी फिल्म राब्ता के ट्रेलर और प्रचार सामग्री देखने के बाद महसूस किया है कि फिल्म राब्ता ने कॉपी राइट्स कानून का उल्लंघन किया है। इसके चलते हमने हैदराबाद हाईकोर्ट में फिल्म राब्ता के रिलीज़ के खिलाफ एक याचिका दायर की है। हैदराबाद हाईकोर्ट ने राब्ता के निर्माता को नोटिस भेज दिया है और इस मामले में 1 जून को सुनवाई होगी।’
फिल्म राब्ता 9 जून को रिलीज होगी और फिल्म का निर्देशन दिनेश विजन ने किया है। हाल ही में कृति सैनन ने इस संबंध में पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैंने राब्ता की पटकथा पढ़ी है, उसका स्क्रीन प्ले देखा है, जो कहीं भी किसी की नकल नहीं। और जो शंकाएं हैं, वो फिल्म रिलीज होने के बाद दूर हो जाएंगी।’