पहली बार बोल्ड अवतार में दिखेंगी गुरलीन चोपड़ा, 21 चुंबन और 151 रीटेक!

0
345

मुम्बई। साल 2003 में इंडियन बाबू से फिल्म जगत में कदम रखने वाली पंजाबी सौंदर्य गुरलीन चोपड़ा अपनी अगली फिल्म में काफी बोल्ड अवतार में नजर आने वाली हैं।

सूत्रों का कहना है कि पहली बार पर्दे पर बोल्ड किरदार निभाने जा रही गुरलीन चोपड़ा अपने किरदार को लेकर काफी रोमांचित हैं। फिल्म गेम ओवर में मुख्य अभिनेत्री गुरलीन चोपड़ा का नया अवतार उनके कैरियर में गेम चेंजर साबित हो सकता है।

फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म में गुरलीन चोपड़ा ने 21 चुंबन सीन दिए हैं, जिनको पूरा करने के लिए लगभग 115 के आस पास रीटेक लेने पड़े।

फिल्मकार परेश वी सवानी निर्देशित फिल्म गेम ओवर में गुरलीन चोपड़ा निर्भीक, सुंदर और तेज दिमाग कन्या के रूप में नजर आएंगी।

फिल्म गेम ओवर की कहानी दिखाएगी कि कभी कभी जिंदगी और जुए के खेल में दिमाग व सौंदर्य दोनों ही मात खा जाते हैं। खेल की रचना करने वाला खुद भी उस में फंस सकता है। फिल्म गेम ओवर 8 दिसंबर 2017 को रिलीज होने जा रही है।

फिल्म गेम ओवर में गुरलीन चोपड़ा के अलावा राजेश शर्मा, यशपाल शर्मा और राकेश बेदी अहम किरदार में नजर आएंगे।

रिपोर्ट/अनिल बेदाग