Home Gossip/News नवाजुद्दीन सिद्दिकी की बाबूमोशाय बंदूकबाज को FCAT से मिली हरी झंडी

नवाजुद्दीन सिद्दिकी की बाबूमोशाय बंदूकबाज को FCAT से मिली हरी झंडी

0
नवाजुद्दीन सिद्दिकी की बाबूमोशाय बंदूकबाज को FCAT से मिली हरी झंडी

पहलाज निहलानी की अध्‍यक्षता वाले केंद्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड ने लगाए थे 48 कट

मुम्‍बई। फिल्‍मकार कृश्‍न नंदी निर्देशित फिल्‍म बाबूमोशाय बंदूकबाज को फिल्‍म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण से बड़ी राहत मिलने का समाचार प्राप्‍त हुआ है।

बता दें कि 25 अगस्‍त को रिलीज होने जा रही नवाजुद्दीन सिद्दिकी और बिदिता बेग अभिनीत फिल्‍म बाबूमोशाय बंदूकबाज को केंद्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड की ओर से 48 कट लगाने को कहा गया था।

केंद्रीय फिल्‍म प्रमाण बोर्ड की हिदायतें बाबूमोशाय बंदूकबाज के निर्माता निर्देशक को नागवार गुजरीं और मामला उस समय ज्‍यादा गर्म हो गया, जब इंडियन टेलीविजन एंड फिल्‍म्‍स डायरेक्‍टर्स एसोसिएशन ने कृश्‍न नंदी के पक्ष में खड़े होते हुए सीबीएफसी और पहलाज निहलानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

छुप छुप देखें, बर्फानी गाने में बिदिता बेग और नवाजुद्दीन सिद्दिकी की जोशीली रूमानियत

सीबीएफसी के एतराज के बाद निर्माता निर्देशक फिल्‍म प्रमाणन अपीलीय न्‍यायाधिकरण में गए, जहां पर फिल्‍म निर्माताओं को काफी बड़ी राहत मिली। एफसीएटी ने फिल्‍म बाबूमोशाय बंदूकबाज को 8 मामूली कटों के साथ रिलीज करने अनुमति दे दी है। बाबूमोशाय बंदूकबाज की टीम एफसीएटी के फैसले से खुश है।

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने कहा, ‘फिल्‍म बाबूमोशाय बंदूकबाज अपने असली जायके के साथ 25 अगस्‍त को रिलीज होगी। शुक्रिया एफसीएटी, आठ मामूली कटों के साथ बाबूमोशाय बंदूकबाज को मिली अनुमति।’

बता दें कि फिल्‍म बाबूमोशाय बंदूकबाज को ए प्रमाण पत्र दिया गया है। फिल्‍म बाबूमोशाय बंदूकबाज में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और बिदिता बेग के बीच काफी हॉट सीन फिल्‍माए गए हैं।