अधूरा अलविदा अक्टूबर में आॅन एयर होने की संभावना
मुम्बई। करण सिंह ग्रोवर की पूर्व पत्नी और टेलीविजन अभिनेत्री जेनिफर विंगेट के नये धारावाहिक के बेहद चर्चे हो रहे हैं, जो जल्द शुरू होने की संभावना है। हाल ही में अभिनेत्री को सोनी टीवी के धारावाहिक बेहद में बोल्ड और नकारात्मक किरदार में देखा गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेनिफर विंगेट उसी प्रोडक्शन हाउस के नये धारावाहिक में लीड भूमिका निभा रही हैं, जिसने बेहद का निर्माण किया था। इस धारावाहिक की कहानी राजेश खन्ना की फिल्म कटी पतंग से प्रेरित बतायी जा रही है।
अधूरा अलविदा नामक इस नये धारावाहिक का प्रसारण कलर्स टीवी पर हो सकता है और इसके अक्टूबर में आॅन एयर होने की संभावना है। धारावाहिक में सेहबान अजीम जेनिफर विंगेट के पति की भूमिका अदा करेंगे जबकि हर्षद चोपड़ा उनके प्रेमी के रूप में नजर आएंगे।
नये धारावाहिक अधूरा अलविदा की शूटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और जेनिफर विंगेट के प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
Here’s is exclusive pics from @jenwinget New show “Adhura Alvida” are u guys excited for her new show???????? #beyhadh #HarshadChopra pic.twitter.com/Opfes40lpJ
— JenWinget Universe (@Jenwinget__fc) August 14, 2017