मुम्बई। कोई मानें या ना मानें। लेकिन, लाइफ ऑफ पाई अभिनेता सूरज शर्मा, जो जल्द फिलौरी में खूबसूरत भूतनी का सामना करेंगे, असल जीवन में भूतिया डर को अनुभव कर चुके हैं और अमानवीय शक्तियों में विश्वास करते हैं।
फिलौरी अभिनेता ने एक दैनिक अंग्रेजी समाचार पत्र मुम्बई मिरर से विशेष बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं निश्चित रूप से अलौकिक शक्तियों पर विश्वास करता हूं। कभी-कभी अजीब घटनाएं होती हैं और यह जीवन का एक हिस्सा हैं। सही मायने में, आप दुनिया को नहीं जानते हैं।’
अभिनेता सूरज शर्मा ने अपने असल जीवन का एक अनुभव शेयर करते हुए कहा, ‘मैं अपने दोस्त की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने के लिए इलाहाबाद गया था। मैं अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था, अचानक मेरे दोस्त के भाई ने एक अविश्वसनीय कुछ दिखाने के लिए हम को आवाज दी। वहां पर एक दरवाजा और ताला था, जो एक ही गति में झूल रहा था। विश्वास करो, वहां कोई हवा या अन्य कारण नहीं था। मैंने इसके पीछे के कुछ ठोस कारण खोजने की कोशिश की।’
अभिनेता ने आगे कहा, ‘उसी समय अचानक हमको तीसरी मंजिल से एक लड़की के चीखने की आवाज सुनाई दी। हम वहां पहुंचे तो उसने हमको बेहद भयभीत करने की चीज दिखाई, जो उनके बाथरूम में घटित हुई। वहां पर शीशे और सिंक में एक लकीर की दरार थी। यह बहुत डरावना था।’
गौरतलब है कि सूरज शर्मा अभिनीत फिल्म फिलौरी 24 मार्च 2017 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में गलती से सूरज शर्मा की शादी एक प्रेत आत्मा से हो जाती है। भूतनी के किरदार में अनुष्का शर्मा नजर आएंगी।