निर्माताओं के बचाव में उतरे परेश रावल, तो ट्विटर यूजर ने ली चुटकी

0
447

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता से राजनेता बने परेश रावल फिल्‍म निर्माताओं के बचाव में उतर आए हैं। जी हां, अभिनेता ने ट्विट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। लेकिन, बाबू भैय्या की इस प्रतिक्रिया पर एक ट्विटर यूजर ने जबरदस्‍त व्‍यंगात्‍मक प्रतिक्रिया दे डाली।

दरअसल, अभिनेता परेश रावल ने ट्विट करते हुए लिखा, ‘आतंकवादियों ने एक और जान ले ली.. भारतीय फिल्म जगत की एकजुटता।’

90 के दशक की दिलवाले में विलेन की भूमिका निभा चुके अभिनेता ने आगे लिखा, ‘पाकिस्तानी कलाकारों को उनका पैसा मिल रहा है और वे सुरक्षित स्वदेश लौट गए, लेकिन उनकी गलतियों के लिए हमारे देश के निर्माताओं को सजा भुगतनी पड़ रही है। सोचो?’

paresh rawal

अभिनेता परेश रावल की प्रतिक्रियाओं पर टिप्‍पणी करते हुए अंकिता शाह ने लिखा, ‘फिल्‍म इंडस्‍ट्री की बात आते ही बाबू भैय्या सेंस की बात करने लगते हैं। बस कोई इनसे अच्‍छे दिन मत पूछना कभी।’ परेश रावल ने भी व्‍यंगात्‍मक जवाब देते हुए कहा, ‘बच्‍चों की कसम खाके कहना कि नहीं पूछेंगे।

हालांकि, पाकिस्‍तानी कलाकारों को लेकर चल रहे विवाद के बीच अभी तक महाराष्‍ट्र की सरकार या केंद्र सरकार ने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी, जबकि कुछ संगठन टीवी चैनलों पर खुलकर निर्माता निर्देशकों को धमकियां दे रहे हैं।