पामेला एंडरसन बोलीं, यदि आपको है ऐसी लत तो आप सामान्‍य नहीं हैं

0
190

लंदन। जी हां, पॉर्नग्राफी के खिलाफ अभियान छेड़ चुकीं अभिनेत्री पामेला एंडरसन ने एक नया खुलासा किया है, जो काफी चौंकाने वाला है। अभिनेत्री पामेला का कहना है कि उन्होंने उन पुरुषों को डेट किया है, जिन्होंने उनके साथ यौन संबंध स्थापित करने के लिए पोर्न देखने को ज्यादा महत्व दिया।

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट इन’ के मुताबिक, ऑनलाइन पोर्नोग्राफी के खतरों के बारे में लोगों को शिक्षित करने की कोशिश करने के लिए पामेला एंडरसन ने राबी श्मूली बोटीच के साथ ‘सेंसुअल रेवॉल्यूशन’ अभियान की शुरूआत की।

Pamela Anderson 001

एक्‍स रेटेड कंटेंट को मर्दों के लिए ख़तरा करार देते हुए पामेला एंडरसन ने टीवी शो ‘गुड मॉर्निंग’ में कहा, ‘लोगों को पोर्न देखने की लत होती है। यदि आप पास जिंदा, सांस लेती और बिस्तर पर लेटी हुई महिला को छोड़कर बाथरूम में कंप्यूटर पर पोर्न फिल्म देखते हैं, यह सामान्य नहीं है।’

अभिनेत्री ने स्‍वीकार किया कि उनको और उनके दोस्तों को भी इन अनुभवों से गुजरना पड़ा है। एंडरसन का मानना है कि अंतरंगता और अंतरंग संबंध में बेहतर यौन संबंध स्थापित करने की कोशिश करनी चाहिए। इसलिए वह इस अभियान के बारे में बात कर रही हैं। -आईएएनएस

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook और Google+  पर ज्वॉइन करें, Twitter  पर फॉलो करें।