बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख़ ख़ान के ससुर का देहांत हो गया। गौरी ख़ान के पिता रमेश छिब्बर ने दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में अंतिम सांस ली।
जानकारी के अनुसार, शाह रुख़ ख़ान अपने परिवार के समेत दिल्ली पहुंच चुके हैं। कर्नल रमेश चंद्र छिब्बर का अंतिम संस्कार आज बुधवार को लोधी रामबाग में किया जाएगा।
गौरी ख़ान के पिता रमेश चंद्र छिब्बर फॉर्टिस एस्कोर्ट अस्पताल में उपचार अधीन थे। गौरतलब है कि अगले महीने शाह रुख़ ख़ान की फिल्म फैन रिलीज होने वाली है। पिछली फिल्म ‘दिलवाले’ भी बुरी तरह नकारा दी गई थी।
इस समय में ईश्वर शाह रुख़ ख़ान एवं उनके परिवार को साहस एवं हिम्मत दे।