इस नाम से पर्दे पर आएगी आयुष्‍मान और तब्‍बू की रील प्रेम कथा

0
288

मुम्‍बई। फिल्‍म बदलापुर की अपार सफलता के बाद से फिल्‍म निर्देशक श्रीराम राघवन की अगली फिल्‍म को लेकर अटकलों का बाजार गर्म रहा, कभी हर्षवर्धन कपूर के साथ तो कभी अक्षय कुमार और आलिया भट्ट के साथ फिल्‍म बनाने की बातें कही गई।

लेकिन, फिल्‍मकार श्रीराम राघवन ने इस बीच अटकलों के विपरीत जाकर एक असाधारण रोमांटिक फिल्‍म की शूटिंग शुरू कर दी, जिसमें तब्‍बू और आयुष्‍मान खुराना लीड भूमिका में नजर आएंगे।

फिर साथ भूमि और आयुष्‍मान, कुछ ऐसे हुआ शुभ मंगल सावधानका शुभारंभ

इस रोमांटिक फिल्‍म का शीर्षक लंबे समय से विचाराधीन था, जो फाइनल कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्‍म का शीर्षक मुड़ मुड़कर न देख होगा। यदि शूटिंग और दूसरे कार्य समय सिर खत्‍म हो गए, तो फिल्‍म इस साल के अंत में रिलीज हो सकती है।

बता दें कि फिल्‍म में तब्‍बू और आयुष्‍मान खुराना रोमांस करते हुए नजर आएंगे। 45 वर्षीय अदाकारा तब्‍बू अपने नये को-स्‍टार आयुष्‍मान खुराना से उम्र में दस साल बड़ी हैं। इस फिल्‍म की शूटिंग पुणे और लोनावाला में की जा रही है, जो 30 फीसद पूरी हो चुकी है।