Tuesday, December 3, 2024
HomeHollywood +जेनिफर के कहने पर एलेक्‍स रोड्रिग्‍ज ने तोड़ा सुंदरियों से नाता?

जेनिफर के कहने पर एलेक्‍स रोड्रिग्‍ज ने तोड़ा सुंदरियों से नाता?

न्‍यू यॉर्क। हॉलीवुड की मशहूर गायिका और अभिनेत्री जेनिफर लोपेज प्रभुत्‍ववादी प्रेमिका बन चुकीं हैं। प्रेम संबंध को लेकर असुरक्षित जेनिफर लोपेज ने अपने प्रेमी एलेक्‍स रोड्रिग्‍ज के आस पास रहने वाली सुंदर महिलाओं से जॉब से निकलवा दिया।

ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। हालांकि, कुछ दिन पहले ओके पत्रिका ने सूत्रों के हवाले से ऐसी ख़बर जरूर छापी थी। लेकिन, इस मामले में तहकीकात करने पर पता चला कि जेनिफर लोपेज और एलेक्‍स रोड्रिग्‍ज के बीच संबंध काफी अच्‍छे हैं। दोनों ही परिवार के साथ छुट्टियों का लुत्‍फ उठा रहे हैं।

जेनिफर लोपेज के कहने पर नहीं हुई किसी की छुट्टी

Gossip Cop की रिपोर्ट के अनुसार एलेक्‍स के बेहद करीबी मित्र ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा, ‘उसने अभी तक अपनी गर्लफ्रेंड जेनिफर लोपेज के निवदेन पर किसी भी सुंदर महिला कर्मचारी को नहीं निकाला। यह केवल कोरी अफवाह है, और लोगों को भ्रमित करने के लिए इस स्‍टोरी को तैयार किया गया है।’

बता दें कि ओके पत्रिका ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा था, ‘जेनफिर लोपेज ने एलेक्स रेड्रिग्‍स से हर उस महिला कर्मी को नौकरी से हटाने के लिए कहा है, जो खूबसूरत है। इस बात को लेकर एलेक्स और जेनिफर में काफी गरम बहस भी हुई। अंतत: एलेक्स को झुकते हुए अपनी कई महिला कर्मियों को हटाना पड़ा।’

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments