Home Latest News पहली गुजराती पीरियड ड्रामा फिल्म नायिका देवी द वॉरियर क्वीन का टीज़र रिलीज

पहली गुजराती पीरियड ड्रामा फिल्म नायिका देवी द वॉरियर क्वीन का टीज़र रिलीज

0
पहली गुजराती पीरियड ड्रामा फिल्म नायिका देवी द वॉरियर क्वीन का टीज़र रिलीज
'Nayika Devi' The Warrior Queen - Gujarati Feature Film

हिस्टोरिकल ड्रामा नायिका देवी द वॉरियर क्वीन (Nayika Devi The Warrior Queen) का आधिकारिक टीज़र रिलीज हो चुका है। यह फिल्म भारत की पहली महिला योद्धा के बारे में है, जो 12वीं शताब्दी से संबंधित हैं।

यह फिल्म गुजरात की रानी चालुक्य की कहानी है, जिन्होंने न केवल वर्षों तक पाटन पर शासन किया बल्कि 1178 में युद्ध के दौरान कुख्यात मोहम्मद गोरी को भी उखाड़ फेंका था।

मिली जानकारी के अनुसार फिल्म का निर्देशन नितिन G (Nitin G) करेंगे, जो इससे पहले मराठी फिल्म व्हाट अबाउट सावरकर और तेलुगू फिल्म अश्वमेधम का निर्देशन कर चुके हैं।

फिल्म नायिका देवी द वॉरियर क्वीन का निर्माण अ ट्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले उमेश शर्मा द्वारा किया जाएगा। यह गुजराती सिनेमा के इतिहास में पहली पीरियड ड्रामा फिल्म है और इसमें गुजरात सिनेमा के बड़े कलाकारों को कास्ट किया जाएगा।

मिली जानकारी अनुसार इस फिल्म में खुशी शाह, चेतन दैया, मनोज जोशी, राहुल देव, जयेश मोरे, चिराग जानी, बिंदा रावल, कौशाम्बी भट्ट, ममता सोनी, हैरी राठौड़ और आकाश झाला अहम भूमिका में नजर आएंगे।