Home Regional Cinemas खुफिया पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे महेश बाबू

खुफिया पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे महेश बाबू

0
खुफिया पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे महेश बाबू

चेन्नई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू को अपनी अगली तमिल-तेलुगु द्विभाषी फिल्म में एक खुफिया अधिकारी की भूमिका में देखा जाएगा। अभी इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है।

फिल्म से जुड़े सूत्र ने आईएएनएस को बताया, ‘यह एक सामान्य पुलिस वाले का किरदार नहीं है। इस फिल्म में वह एक खुफिया विभाग के अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। यह एक बेहद स्टाइलिश फिल्म होगी और इस फिल्म में महेश एक अलग अंदाज में नजर आएंगे।’

Mahesh Babu 002

इस फिल्म में अभिनेत्री रकूल प्रीति और एस.जे सूर्या भी नजर आएंगे। फिलहाल इसकी शूटिंग चेन्नई स्थित ईवीपी वर्ल्ड में चल रही है।

वास्तविक घटना पर आधारित यह फिल्म दो भाषाओं में बन रही है। इस फिल्म से महेश बाबू और मुरुगादोस की जोड़ी पहली बार साथ आ रही है। -आईएएनएस