राम्‍या पर लगा देशद्रोह का आरोप

0
127

बेंगलुरु। कन्नड़ अभिनेत्री से राजनेता बनीं राम्या ने पाकिस्तान के लोगों की प्रशंसा करने से संबंधित अपनी टिप्पणियों का मंगलवार को बचाव किया है। उनके खिलाफ निजी स्तर पर शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें उन पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है।

पूर्व कांग्रेस सांसद ने समाचार चैनल ‘इंडिया टुडे’ से कहा, “भाजपा किसी पर भी और हर किसी पर देशद्रोह के आरोप लगा रही है, इसलिए मुझे कोई हैरानी नहीं है..मैने केवल यह कहा था कि मैं (रक्षा मंत्री) मनोहर पर्रिकर सर के बयान से सहमत नहीं हूं कि पाकिस्तान नर्क है। पाकिस्तान निश्चित तौर पर नर्क नहीं है..वे बेहद मेहमाननवाज लोग हैं..मैने केवल इतना ही कहा था।”

Ramya Actress

अपने पूर्व निर्वाचन क्षेत्र मांड्या में आयोजित एक कार्यक्रम में युवा सांसदों के दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में उनकी हालिया पाकिस्तान यात्रा के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में राम्या ने कहा था कि वह पर्रिकर के इस विचार से इत्तेफाक नहीं रखतीं कि पाकिस्तान ‘नर्क जाने के समान’ है। उन्होंने साथ ही कहा था कि पाकिस्तानी लोग अच्छे होते हैं।

राम्या की टिप्पणी के बाद कर्नाटक के एक वकील के. विट्टल गौड़ा ने उनके खिलाफ देशद्रोह की शिकायत दर्ज कराई। गौड़ा ने उनकी फिल्मों के बहिष्कार की भी बात कही है।

अपनी टिप्पणियों पर माफी मांगने के सवाल पर राम्या ने कहा, “नहीं, बिल्कुल भी नहीं..आप जानते हैं कि मैं अहंकारी नहीं हूं, मुझे माफी मांगने में कोई संकोच नहीं होता, लेकिन इस मामले में मुझे नहीं लगता कि मैं माफी मांगूगी। मेरा ख्याल है कि इस देश में हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है। मुझे लगता है कि एक लोकतांत्रिक देश ऐसे ही चलना चाहिए।”

भारतीय जनता पार्टी पर पाखंड का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया था और वह बाद में पड़ोसी देश भी गए थे।

कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बेंगलुरु में कहा कि कर्नाटक के कोडागु जिले में स्थित सोमवरपेट की एक अदालत ने पाकिस्तान की प्रशंसा करने के लिए राम्या पर देशद्रोह का आरोप लगाने की एक शिकायत को स्वीकार कर लिया है। मामले की सुनवाई 27 अगस्त को होगी।

-आईएएनएस