Home Regional Cinemas ‘सर्वर सुंदरम’ के लिए टापू किराए पर

‘सर्वर सुंदरम’ के लिए टापू किराए पर

0
‘सर्वर सुंदरम’ के लिए टापू किराए पर

गोवा। तमिल की हास्य फिल्म ‘सर्वर सुंदरम’ के निर्माताओं ने इस फिल्म के कुछ अहम दृश्य फिल्माने के लिए यहां एक खूबसूरत टापू किराए पर लिया है।

फिल्म की शूटिंग सोमवार से शुरू हो रही है। एक बयान में कहा गया, “कुछ अहम दृश्यों की शूटिंग के लिए गोवा में एक टापू किराए पर लिया गया है। फिल्म गोवा के अलावा चेन्नई, दुबई और तंजौर (तमिलनाड़ु) में भी फिल्माई जाएगी। फिल्म की शूटिंग एकॉर्ड मेट्रोपॉलिटन होटल से शुरू हो रही है, जिसमें करीब 12 दिन शूटिंग चलनी है।”

SERVER SUNDHARAM

फिल्म में संथानम मुख्य भूमिका में हैं और वह इसमें शेख के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में संगीत संतोष नारायण का है। वह इसके दो गाने तैयार भी कर चुके हैं।

आनंद बाल्की निर्देशित ‘सर्वर सुंदरम’ के निर्माता जे. सेल्वाकुमार हैं। (आईएएनएस)