चेन्नई। सुपरस्टार विजय अभिनीत तमिल फिल्म ‘थेरी’ और इसके तेलुगू संस्करण ‘पुलिसओडू’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने बिना कोई कैंची चलाए ‘यू’ प्रमाणपत्र दिया है।
एक आधिकारिक बयान ते मुताबिक, फिल्म निमार्ताओं ने इस बात की पुष्टि की है कि फिल्म के दोनों संस्करण को ‘यू’ प्रमाणपत्र मिला है। इसका मतलब है कि फिल्म लोगों को दिखाए जाने के लिए उपयुक्त है।
ऐटली कुमार निर्देशित फिल्म में एमी जैक्सन, सामंथा रुथ प्रभु और दिग्गज फिल्म निर्माता महेंद्रन प्रमुख भूमिका में हैं, जो इस फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं। वह इसमें खलनायक की भूमिका में हैं।
कलैपुलि थानु निर्मित फिल्म के दोनों संस्करण 14 अप्रैल को रिलीज होने हैं। (आईएएनएस)