Thursday, December 5, 2024
HomeLatest NewsMX Player पर रिलीज,सागर और ऐश्वर्या अभिनीत वेब सीरीज माधुरी टॉकीज

MX Player पर रिलीज,सागर और ऐश्वर्या अभिनीत वेब सीरीज माधुरी टॉकीज

सागर वाही और ऐश्‍वर्या शर्मा अभिनीत क्राइम एक्‍शन वेब सीरीज माधुरी टॉकीज MX Player पर रिलीज हो चुकी है। बदले पर आधारित क्राइम एक्‍शन वेब सीरीज माधुरी टॉकीज के दस एपिसोड रिलीज किए गए हैं।

माधुरी टॉकीज में एक युवा मनीष (सागर वाही) की दमदार कहानी दिखाई गई है, जो अपनी प्रेमिका पुनीता (ऐश्वर्या शर्मा) का प्रतिशोध लेने के लिये बनारस में खूनी संघर्ष करता है। उस छोटे से कस्बे में रहने वाले और ताकत के भूखे लोगों के एक गैंग ने पुनीता को बुरी तरह से अपवित्र किया था।

हड्डियों तक को कंपा देने वाली यह कहानी एक आम आदमी की ताकत को उजागर करती है और एक बड़ा सवाल उठाती है – क्या इंसाफ में देरी, इंसाफ नहीं मिलने के बराबर है? या क्या आम आदमी द्वारा कानून को अपने हाथ में लेने से अपराधी भयभीत हो जाते हैं?

माधुरी टॉकीज का निर्माण एप्लाउज एंटरटेनमेन्ट के लिये एलियो मोशन पिक्चर्स ने और सह-निर्माण अरविंद बब्बल प्रोडक्शंस ने किया है तथा निर्देशन अरविंद बब्बल ने किया है। इसको MX Player पर नि:शुल्क देखा जा सकता है।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments