मुम्बई। स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक दीया और बाती हम से घर घर में आईपीएस संध्या राठी के रूप में पहचान पाने वाली टेलीविजन अदाकारा दीपिका सिंह मां बन गई हैं।
जानकारी मुताबिक दीपिका सिंह ने 20 मई 2017 की रात को 9 बजे स्थानीय एक अस्पताल में लड़के को जन्म दिया।
दीपिका सिंह के पति रोहित राज गोयल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जच्चा बच्चा दोनों काफी अच्छे हैं। हालांकि, डॉक्टर ने दोनों को आराम करने के लिए कहा है।
बता दें कि दीपिका सिंह ने 2 मई 2014 को टेलीविजन धारावाहिक डायरेक्टर रोहित राज गोयल, जो दीया और बाती हम को निर्देशित कर चुके हैं, से वैवाहिक जीवन आरंभ किया था।
Image Source _ InstaGram