तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा की दया जेठालाल गढ़ा (दिशा वाकानी) गर्भवती!

0
657

मुम्‍बई। टेलीविजन और रंगमंच अदाकारा दिशा वाकानी, जो तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा के किरदार दया जेठालाल गढ़ा के रूप में प्रख्‍यात है, के घर जल्‍द ही एक नया मेहमान आने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से दिशा वाकानी तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा के सेट पर शूटिंग के लिए नहीं पहुंच रही हैं। कहा जा रहा है कि ऐसा किसी दूसरे कारण से नहीं बल्कि दिशा वाकानी की गर्भावस्‍था के कारण हो रहा है।

शादी के बाद से ही फिल्‍मी गलियारों में चर्चा है कि दिशा वाकानी सब टीवी के सबसे लोकप्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा को अलविदा कह जाएंगी।

हालांकि, ऐसा कुछ नहीं होने वाला क्‍योंकि धारावाहिक से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दिशा वाकानी अपनी सुविधा अनुसार धारावाहिक के साथ जुड़ी रहेंगी।

बता दें कि 38 वर्षीय अदाकारा दिशा वाकानी ने 2015 में मुम्‍बई के रहने वाले चार्टेर्ड अकाउंटेंट मयूर पाडिया के साथ ब्‍याह किया था।

हालांकि, इस मामले में आधिकारिक पुष्‍टि का इंतजार किया जा रहा है। हमारी ओर से दिशा वाकानी को नये परिवेश में कदम रखने के लिए आगामी शुभेच्‍छाएं।