मराठी फिल्म ‘नटसम्राट’ के लिए चौतरफी वाहवाही लूट रहे नाना पाटेकर अपनी ‘वाजूद’ को स्टार माधुरी दीक्षित के साथ नजर आ सकते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता नाना पाटेकर एवं माधुरी दीक्षित मलयालम फिल्म ‘साल्ट एन पेपर’ की हिन्दी रीमेक में एक साथ काम करेंगे। हालांकि, इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है।
इससे पहले माधुरी और नाना मोहर (1987), परिंदा (1989), प्रहार (1991) और वजूद (1998) जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। हालांकि, उनकी अगली फिल्म कॉमेडी होगी।












