Home Cine Special आउच अभिनेत्री पूजा चोपड़ा चाहती हैं सिल्‍वर स्‍क्रीन पर वापसी!

आउच अभिनेत्री पूजा चोपड़ा चाहती हैं सिल्‍वर स्‍क्रीन पर वापसी!

0
आउच अभिनेत्री पूजा चोपड़ा चाहती हैं सिल्‍वर स्‍क्रीन पर वापसी!

मुंबई। फिल्‍म कमांडो से बड़े पर्दे पर दस्‍तक देने वाली अभिनेत्री पूजा चोपड़ा लंबे समय से बड़ी फिल्‍म का इंतजार कर रही हैं। हालांकि, हाल में रिलीज हुई शॉर्ट फिल्‍म आउच में पूजा चोपड़ा को अभिनय करने का मौका मिला।

फिल्‍म ‘आउच’ की सफलता पर हुए संवाददाता सम्मेलन में अभिनेत्री ने कहा, ‘मिस इंडिया खिताब जीतने के बाद और ‘कमांडो’ से शुरूआत करने के बाद भी मुझे तीन साल तक बढ़िया मौका नहीं मिला, जिससे साफ होता है कि अवसर आपके पास चलकर नहीं आता।’

pooja-chopra-002

अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘कई लोग ग्लैमर और चकाचौंध से प्रभावित होकर मुंबई आते हैं, लेकिन यथार्थवादी बने रहना जरूरी है। अवसर मिलने पर कोई भी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ता और इस उद्योग की खूबी यह है कि बाहरी होने पर भी यह प्रतिभाशाली लोगों को मौका देती है।’

Movie Review! नीरज पांडे निर्देशित शॉर्ट फिल्‍म आउच में जबरदस्‍त ट्विस्‍ट

एक अन्‍य सवाल के जवाब में अभिनेत्री ने कहा, ‘हां मैंने बहुत याद किया। मुझे लगता है कि हर कलाकार हर शुक्रवार को अपनी फिल्म रिलीज होते देखना चाहता है। अभिनय नीरस काम नहीं है। यह एक सुंदर प्रक्रिया है। बिल्कुल, मैंने इसे याद किया है। मैं जल्द से जल्द वापसी चाहती हूं।’

शॉर्ट फिल्‍म करने के बारे में पूछे जाने पर अभिनेत्री ने कहा, ‘इस फिल्‍म को फिल्‍मकार नीरज पांडे के कारण किया क्‍योंकि वह बेहतरीन निर्देशक हैं।’

मनोज बाजपेयी के साथ काम करने के अनुभव के बारे में अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं घबराई हुई थीं, जब मैं पहली बार अभिनेता से मिली। अच्‍छी बात यह रही कि मनोज ने ही बातचीत शुरू की। मनोज काफी शांत और सहयोगी स्‍वभाव के अभिनेता हैं।’ -आईएएनएस

जबरदस्‍त क्‍लाइमेक्‍स वाली शॉर्ट फिल्‍म आउच को देखने के लिए यहां क्‍लिक करें