क्‍या अक्षय कुमार बनेंगे पूर्व एटीएस चीफ ?

0
221

मुंबई। अगस्‍त 2016 में ‘रुस्‍तम’ के साथ बड़े पर्दे पर दस्‍तक देने वाले अक्षय कुमार को एक और बायोपिक में लेने की बात सामने आई है।

विश्‍वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ‘एयरलिफ्ट’ अभिनेता अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर पूर्व एटीएस चीफ के पी रघुवंशी का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।

निर्माता मंजू भारती के निकटवर्ती सूत्रों के अनुसार, मंजू भारती के पी रघुवंशी की जिन्दगी और क्रैक-60 पर फिल्म बनाना चाहती हैं। फिल्म की कहानी दिलचस्प लगी और अब इसे लिखा जा रहा है।

यदि सब कुछ ठीक रहा तो फिल्‍म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू हो सकती है। हालांकि, फिल्‍म या फिल्‍म के नाम संबंधी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्‍टी नहीं हुई। मगर, सूत्रों के मुताबिक इस फिल्‍म का नाम ‘सी-60’ हो सकता है।

इस फिल्‍म की कहानी नक्‍सलवाद मसले और रोमांटिक दृष्‍टिकोण को ध्‍यान में रखकर लिखी जा रही है।