इसलिए अभिनेता अक्षय खन्‍ना बाहर हुए, और परेश रावल अंदर

0
287

मुम्‍बई। जैसा कि आप जानते हैं कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त के जीवन पर बनने वाली फिल्‍म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन, इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू होने से कुछ मिनटों पहले इसकी स्‍टार कास्‍ट में एक बड़ा बदलाव हुआ है, जो चकित करने वाला था।

जी हां, अभिनेता अक्षय खन्‍ना की जगह परेश रावल ने फिल्‍म में प्रवेश कर लिया है। इस फिल्‍म में अक्षय खन्‍ना सुनील दत्‍त का किरदार अदा करने वाले थे, जो अब परेश रावल निभाएंगे।

 

दरअसल, फिल्‍म की शूटिंग शुरू होने से पहले अक्षय खन्‍ना ने महसूस किया कि सुनील दत्‍त के गेटअप में वह जंच नहीं रहे, और ऐसे में किरदार के साथ इंसाफ नहीं कर पाएंगे। इस बात को लेकर स्‍वयं राजकुमार हिरानी भी अक्षय खन्‍ना के साथ सहमत हुए।

ऐसे में अक्षय खन्‍ना और राजकुमार हिरानी में आपसी सहमति बनी कि अक्षय खन्‍ना इस किरदार को नहीं करेंगे और अन्‍य सितारे को इस किरदार के लिए चुना जाए, तो इस तरह यह रोल आमिर खान, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्‍ना से होते हुए अब परेश रावल की झोली में आ गिरा है।