अनीस बज्मी बनाएंगे थ्रिलर

0
308

मुंबई। वेलकम बैक की सफलता के बाद अब बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक अनीस बज्मी सस्पेंस थ्रिलर फिल्‍म बनाने की सोच रहे हैं।

इसके अलावा, अनीस बज्‍मी हास्‍य और प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म की पटकथा पर काम कर रहे हैं। बीएचके भल्‍ला@हल्‍ला.कॉम की स्‍पेशल स्‍क्रीन के दौरान अनीस ने कहा, “मैं कॉमेडी फिल्म पर काम कर रहा हूँ। इसके अलावा सस्पेंस थ्रिलर और रोमांटिक लव स्टोरी पर भी काम जारी है।

एक सवाल के जवाब पर उन्‍होंने कहा, ‘दीवानगी जैसी फिल्‍म अजय देवगन एवं अक्षय खन्‍ना को लेकर वे अतीत में बना चुके हैं, जो दर्शकों को पसंद आई थी। हालांकि, कॉमेडी फिल्‍में बनाना मेरा शौक है एवं मुझे अच्‍छा लगता है’

आगे कहा, ‘मेरी रोमांटिक फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ जैसी ही है। इस फिल्म को लेकर मैं काफी उत्साहित हूँ।’

चर्चा है कि उनकी सस्‍पेंस थ्रिलर फिल्‍म में नायक आमिर ख़ान हो सकते हैं। सूत्रों पर विश्‍वास किया जाए तो लंबे समय से आमिर एवं अनीस के बीच इस प्रोजेक्‍ट को लेकर बात चल रही है। हालांकि, इसकी औपचारिक जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई।