Home Gossip/News विन डीजल – दीपिका पादुकोण की पहली झलक

विन डीजल – दीपिका पादुकोण की पहली झलक

0
विन डीजल – दीपिका पादुकोण की पहली झलक

जी हां। ‘‘एक्सएक्सएक्स द रिटर्न ऑफ शांदेर केज’’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस हॉलीवुड फिल्‍म में दीपिका पादुकोण भी अभिनय करती नजर आएंगी।

हॉलीवुड स्टार विन डीजल ने इंस्‍टाग्राम पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ एक फोटो साझा किया है। इस फोटो में दीपिका पादुकोण ‘‘एक्सएक्सएक्स द रिटर्न ऑफ शांदेर केज’’ के नायक विन डीजल की बांहों में हैं।

अनुमान है कि यह तस्वीर फिल्म ‘‘एक्सएक्सएक्स द रिटर्न ऑफ शांदेर केज’’ की शूटिंग दौरान ली गई है। विन डीजल का टैटूओं से भरा नग्‍न बदन नजर आ रहा है एवं विन डीजल ने दीपिका को पीछे से पकड़ रखा है।

उन्‍होंने लिखा कि इस फिल्म की शूटिंग दौरान वे काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं। हालांकि, कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण ने एक मीडिया वार्ता में कहा था कि वे फिल्‍म को लेकर काफी नर्वस हैं। यह उनकी पहली हॉलीवुड फिल्‍म है।