Home Gossip/News वरुण धवन के साथ स्‍क्रीन शेयर करेंगे अपारशक्‍ति खुराना

वरुण धवन के साथ स्‍क्रीन शेयर करेंगे अपारशक्‍ति खुराना

0
वरुण धवन के साथ स्‍क्रीन शेयर करेंगे अपारशक्‍ति खुराना

मुंबई। जी हां, दंगल में आमिर खान के साथ काम कर चुके अपारशक्‍ति खुराना जल्‍द ही वरुण धवन के साथ स्‍क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

इस बारे में बात करते हुए अपराशक्ति खुराना कहा, ‘बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया के अधिकांश दृश्यों में मैं वरुण धवन के साथ हूं। वरुण धवन के साथ मेरे संवाद भी बहुत अधिक हैं। एक अच्छा कलाकार बनने के लिए एक अच्छा इंसान होना बेहद जरूरी है, जो वरुण धवन हैं।’

दंगल अभिनेता ने कहा, ‘हालांकि फिल्‍म में मेरी मेहमान भूमिका है, लेकिन फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ मेरे दिल के करीब है क्‍योंकि शूटिंग के दौरान आलिया भट्ट, वरुण धवन, शशांक खेतान और करन जौहर के साथ मुझे काम करने में बहुत मजा आया।’

फिल्‍मकार शशांक खेतान निर्देशित हास्य व रोमांस से भरपूर फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ 11 मार्च 2017 को रिलीज होगी।

-आईएएनएस