डायना पेंटी ‘हैप्पी’ जैसी बिल्‍कुल नहीं

0
250

मुंबई। कॉकटेल के बाद हैप्‍पी भाग जाएगी से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली अभिनेत्री डायना पेंटी ने कहा कि आगामी फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में उनका किरदार उनके जीवन असली से पूरी तरह अलग है।

डायना पेंटी ने कहा, “फिल्म में मेरा किरदार मेरी असल जिंदगी जैसा नहीं है, वह बहुत मुखर है और मैं ऐसी नहीं हूं।”

डायना पेंटी ने कहा, “हालांकि, कुछ समानताएं हैं। खुशियां, स्वतंत्रता और बहादुरी। चूंकि मेरे पास ये चीजें हैं, इसलिए मैं इस किरदार से जुड़ सकी।”

diana panty 001

वर्ष 2012 की फिल्म ‘कॉकटेल’ के साथ बड़े पर्दे पर करियर की शुरुआत कर चुकीं डायना इस फिल्म में हैप्पी के रूप में दिखेंगी, जो अपनी शादी से भाग रही हैं।

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने इस किरदार के लिए कैसे तैयारी की? डायना ने कहा, “मुझे इसका अभ्यास नहीं था। मैं स्कूल से भागती थी।”

मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित और आनंद एल. राय द्वारा निर्मित यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 19 अगस्त को रिलीज होगी।

इसमें अभय देओल, अली फजल, जिमी शेरगिल और पीयूष मिश्रा जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

-आईएएनएस