Home Gossip/News लारा दत्‍ता ने की इमरान हाशमी की तारीफ

लारा दत्‍ता ने की इमरान हाशमी की तारीफ

0
लारा दत्‍ता ने की इमरान हाशमी की तारीफ

बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्‍ता अपने अभिनय के अलावा अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। गर्भवती अवस्‍था के दौरान लारा दत्‍ता का काफी वजन बढ़ गया था। मगर, कुछ समय बाद लारा दत्‍ता ने अपने चर्मिंग लुक को फिर से हासिल कर लिया।

मगर, लारा दत्‍ता अपनी फिटनेस का रहस्‍य अपने को स्‍टार इमरान हाशमी को भी नहीं बताना चाहती, क्‍योंकि उनको लगता है कि उनके को-स्‍टार इमरान हाशमी को इसकी जरूरत नहीं है। देखा जाए तो यह इमरान हाशमी के लिए एक तरह से तारीफ प्रतिक्रिया है।

इमरान हाशमी के साथ फिल्‍म अजहर में काम कर रही लारा दत्‍ता अपने काम को लेकर काफी उत्‍साहित हैं। इमरान हाशमी के बारे में उनका कहना है कि इमरान हाशमी एक अच्‍छा अभिनेता है, जो शूटिंग पर अपना पूरा होम वर्क करके आता है।

ऐसा लगता है कि लारा दत्‍ता को फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभा रहे इमरान हाशमी ने काफी प्रभावित किया है।