महेश भट्ट ‘टू जेंटलमैन ऑफ वेरोना’ की प्रस्तुति देंगे

0
193

नई दिल्ली | प्रख्यान ब्रिटिश साहित्यकार विलियम शेक्सपियर की 400वीं बरसी के उपलक्ष्य में फिल्मकार महेश भट्ट शेक्सपियर के चर्चित कॉमेडी नाटक ‘टू जेंटलमेन ऑफ वेरोना’ का हिंदी रूपांतर पेश करने जा रहे हैं।

नाटक के हिंदी संस्करण को लिखा है दानिश इकबाल ने और इसका निर्देशन कल्याणी हिलवाले कर रही हैं। इस नाटक की दिल्ली में प्रस्तुति 23 अप्रैल को इंडिया हैबिटेड सेंटर में शाम पांच बजे होगी।

महेश भट्ट ने कहा, “शेक्सपियर हमेशा समय के साथ बने रहे हैं। वह अपनी प्रासंगिकता के कारण पीढ़ी दर पीढ़ी मौजूद हैं।”

उन्होंने कहा, “न सिर्फ राजनीतिक साजिश से संबंधित उनके नाटक आधुनिक समय की महत्वाकांक्षा और सत्ता की ललक के संदर्भ में दृष्टि प्रदान करते हैं, बल्कि उनके सामाजिक हास्य भी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इनके विषय औचित्य और उसकी मजबूती के सच को बयान करते हैं।”

भट्ट ने कहा कि वह शेक्सपियर की 400वीं बरसी के उपलक्ष्य में जारी समारोह का एक हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि यह नाटक बड़ा बने।” आईएएनएस