Home Gossip/News अभिनेत्री मल्‍लिका शेरावत ने ऐसे किया हिलेरी क्‍लिंटन का समर्थन

अभिनेत्री मल्‍लिका शेरावत ने ऐसे किया हिलेरी क्‍लिंटन का समर्थन

0
अभिनेत्री मल्‍लिका शेरावत ने ऐसे किया हिलेरी क्‍लिंटन का समर्थन

मुंबई। अपने काम को लेकर आए दिन अमेरिका का दौरा करने वाली अभिनेत्री मल्लिका शेरावत वहां की डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का समर्थन कर रही हैं।

मल्लिका (39) ने अपनी एक पुरानी तस्वीर सोश्ल मीडिया पर साझा की है, जिसमें वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, संगीतकार स्टीव वंडर और अभिनेता सैमुएल एल. जैक्सन के साथ हैं। उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि उन्हें करिश्माई राष्ट्रपति (पूर्व) से मिलने का सम्मान प्राप्त हो चुका है।

मल्लिका ने तस्वीर के साथ लिखा, “करिश्माई राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से मिलने का सम्मान मिला था, हिलेरी क्लिंटन के लिए प्रार्थना कर रही हूं..स्टीव वंडर, सैमुएल जैक्सन। पुरानी यादें।”

Mallika Sherawat 004

इस अभिनेत्री को ‘ख्वाहिश’, ‘मर्डर’ और पिछली फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ (2015) में बोल्ड अभिनय करने के लिए जाना जाता है।

हिलेरी ने बुधवार को राष्ट्रपति पद के लिए हुई अंतिम बहस जीत चुकी हैं। हालांकि उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया कि अगर वह हारते हैं तो वह आठ नवंबर के चुनाव नतीजों को स्वीकार करेंगे।

-आईएएनएस

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+  पर ज्वॉइन करें, Twitter  पर फॉलो करें।