मुंबई। जाने-माने हास्य अभिनेता मनीष पॉल ने बीते जमाने की फिल्म ‘कथा’ के रीमेक की शूटिंग पूरी कर ली है। वह अब ‘बा बा ब्लैक शीप’ की शूटिंग कर रहे हैं।
हाल में रिलीज हुई ‘तेरे बिन लादेन: डेड ओर अलाइव’ पर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने से सिनेमाहॉल पहुंचे मनीष पॉल ने कहा, “मैं ‘कथा’ पर काम कर रहा हूं, जो एक पुरानी फिल्म का रीमेक है। इसके अलावा मैं ‘बा बा ब्लैक शीप’ की शूटिंग कर रहा हूं, तो कुछ फिल्मों पर काम चल रहा है।”
गौरतलब है कि मूल ‘कथा’ फिल्म का निर्देशन सई परांजपे ने किया था, जिसमें दीप्ति नवल, नसीरुद्दीन शाह और फारूक शेख मुख्य भूमिका में थे। रीमेक में मनीष दिवंगत अभिनेता फारूक शेख की भूमिका निभाएंगे। इसका निर्देशन खालिद मोहम्मद कर रहे हैं। वहीं, ‘बा बा ब्लैक शीप’ में मनीष पॉल अनुपम खेर के बेटे की भूमिका निभाते नजर आएंगे। (आईएएनएस)