टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के साथ स्क्री​न शेयर करेंगे मनोज बाजपेयी!

0
200

मुम्बई। सरकार 3 में फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।

ख़बर है कि नीरज पांडे निर्देशित फिल्म अय्यारी अभिनेता मनोज बाजपेयी को एक्शन थ्रिलर बागी 2 में अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं। अहमद खान निर्देशित इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी लीड भूमिका में हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनोज बाजपेयी को फिल्म बागी 2 की पटकथा काफी पसंद आयी। साथ ही फिल्म निर्देशक अहमद खान और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ ही मनोज बाजपेयी के काफी पुराने व अच्छे संबंध हैं।

चर्चा पर विश्वास किया जाए तो मनोज बाजपेयी जल्द ही बागी 2 की शूटिंग शुरू करेंगे। हाल ही में अभिनेता मनोज बाजपेयी ने नीरज पांडे निर्देशित अय्यारी की शूटिंग पूरी की है, जिसमें अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगे।