Home Gossip/News Omg! सरकार 3 में ऐसी होंगी ब्‍यूटी क्‍वीन यामी गौतम

Omg! सरकार 3 में ऐसी होंगी ब्‍यूटी क्‍वीन यामी गौतम

0
Omg! सरकार 3 में ऐसी होंगी ब्‍यूटी क्‍वीन यामी गौतम

मुम्‍बई। फिल्‍म निर्माता राकेश रोशन निर्मित फिल्‍म काबिल में रोमांटिक, सुंदर और मासूम सी दिखने वाली यामी गौतम अपनी आगामी फिल्‍म सरकार 3 में बिलकुल अलग नजर आएंगी।

सरकार 3 में अमिताभ बच्‍चन के साथ काम करने जा रही यामी गौतम अपने नये किरदार को लेकर काफी रोमांचित हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्‍म सरकार 3 में यामी गौतम का किरदार पूर्व में आई फिल्‍मों से काफी अलग है।

फिल्‍म सरकार 3 में यामी गौतम एक बदलने की भावना से भरी हुई लड़की के किरदार में हैं, जो सरकार अमिताभ बच्‍चन से अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहती है। हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि यामी गौतम सरकार को मारने में सफल होंगी या कुछ अन्‍य राज खुलेंगे।

लेकिन, सौंदर्य उत्‍पादकों की प्रचारिका यामी गौतम सरकार 3 में प्रतिशोध की आग में झुलसती हुई नजर आएंगी, जो अपने आप में एक अलग किरदार होगा।