डॉन दाऊद से मुलाकात के सवाल पर ऋषि कपूर का दो टूक जवाब

0
216

मुम्‍बई। हाल ही में अभिनेता ऋषि कपूर की आत्‍मकथा खुल्‍लम खुल्‍ला ऋषि कपूर अनसेंसर्ड बाजार में आई है और इस किताब में ऋषि कपूर ने काफी अहम और विस्‍फोटक खुलासे किए हैं। इस किताब में एक खुलासा ऋषि कपूर का दाऊद इब्राहिम के साथ चाय पीने को लेकर भी शामिल है।

जब हाल ही में एक साक्षात्कार में एंकर और वरिष्‍ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ऋषि कपूर से 1988 में दुबई में अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मुलाकात के बारे में पूछा। तो इसके जवाब में ऋषि कपूर ने कहा, ‘इसमें खेदजनक क्या था।’

पूरे घटनाक्रम का जिक्र करते हुए ऋषि कपूर ने आगे कहा, ‘उसने मुझे चाय पर बुलाया। मैं उसके घर गया। मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगा, क्योंकि वह सिर्फ एक भगोड़ा था, और उसने कुछ भी खतरनाक नहीं किया था।’

हालांकि, वरिष्‍ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने टोकते हुए कहा, ‘लेकिन दाऊद तब भी एक अपराधी था।’

ऋषि कपूर ने जवाब दिया, ‘तो क्या हुआ? मैं अपने जीवन में बहुत से अपराधियों से मिला हूं। मैं भी एक अपराधी हो सकता हूं, लेकिन मैंने कोई भी गंभीर अपराध नहीं किया है। लेकिन हां, एक अभिनेता होने के नाते, मैंने सोचा, मुझे उसकी कहानी जाननी चाहिए। ‘डी-डे’ फिल्म में मैंने काफी कुछ उसके जैसा किया।’

एक अन्‍य सवाल के जवाब में ऋषि कपूर ने कहा, ‘कभी नहीं.. लेकिन उसने मुझे पेशकश की थी और मुझसे पूछा था ‘क्या मैं आपको कुछ दे सकता हूं?’ मैंने कहा, ‘नहीं, आप मुझे कुछ क्यों देंगे? मुझे जो जरूरत है, ले सकता हूं’।’

गौरतलब है कि दाऊद इब्राहिम से ऋषि कपूर की दो बार मुलाकात हुई थी। लेकिन, दोनों मुलाकातें 1993 के मुंबई विस्फोट से पहले की हैं। पहली मुलाकात के दौरान ऋषि कपूर ने दाऊद इब्राहिम के साथ चार घंटे तक बातचीत की थी और दो कप चाय पी थी। -आईएएनएस/फिल्‍मी कैफे