बॉलीवुड में जमने लगे हैं कोलकाता गर्ल साएशा भसीन खान के पांव

0
35023

मुम्बई। ब्यूटी विद ब्रेन युवा अभिनेत्री साएशा भसीन खान अपने उज्जवल भविष्य को लेकर काफी उत्साहित हैं। हाल ही में साएशा भसीन खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘ए मॉर्निंग इन कश्मीर’ की शूटिंग कंप्लीट की है। इस फिल्म में साएशा भसीन खान लीड भूमिका में नजर आएंगी।

Saisha Bhasin Khan
Saisha Bhasin Khan

साएशा भसीन खान के मुताबिक उनकी फिल्म ‘ए मॉर्निंग इन कश्मीर’ अगले साल रिलीज होगी। उम्मीद करती हूं कि फिल्म दर्शकों को निराश नहीं करेगी।

साएशा भसीन खान ने आगे बात करते हुए कहा, ‘मैं जल्द ही एक दो फिल्म करने जा रही हूं। हाल ही में मैंने पेपरस्टोन प्रोडक्शंस के साथ भी एक नई फिल्म साइन की है। इसकी घोषणा जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये की जाएगी। इसके अलावा एक साउथ की फिल्म की बातचीत चल रही है और जल्द ही साइन कर सकती हूं।’

बता दें कि साएशा भसीन खान एमएक्स प्लेयर के लिए वेब सीरीज,’अवफुल नाईट’ कर चुकी है, जिसमें उनका तृष्णा का कैरेक्टर लोगों ने काफी पसंद किया था। प्रीत धालीवाल के अल्बम,’मिन्ना मिन्ना’ व वाइन अरोड़ा के साथ ‘बनजा तू बंदा’ जैसे कई म्यूजिक वीडियोज कर चुकी है और कई विज्ञापन फिल्मों में मॉडलिंग कर चुकी हैं।

फिल्मों में अभिनय के बारे में अभिनेत्री साएशा खान कहती हैं, ‘मैं अच्छा व पॉवरफुल भूमिका करना चाहती हूं। मैं जल्दी में नहीं हूं कि जो भी रोल मिले वह कर लूं। मैं अच्छी स्क्रीप्ट व अच्छे निर्माता व निर्देशक के साथ काम करना चाहती हूं। भले ही कम काम करूं लेकिन जो भी काम करूं, वह लोगों को पसंद आये और मुझे रोल करके संतुष्टि मिले,ऐसे रोल करना चाहती हूं।”

आगे साएशा अपने परिवार के बारे में पूछे जाने पर कहती है,”मेरे माता पिता को मेरे टैलेंट पर काफी भरोसा है। वे हमेशा मेरा सपोर्ट करते हैं। मैं चाहूंगी कि ऐसे माता पिता सबको मिले।”