मुंबई। जी हां, फिल्म कॉकटेल और फाइंडिंग फनी जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके होमी अदजानिया अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लग चुके हैं।
फिल्मकार होमी अदजानिया निर्देशित ‘तकदुम’ में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, अभिनेता इरफान खान और सुशांतसिंह राजपूत नजर आएंगे। यशराज फिल्म्स निर्मित ‘मेरी प्यारी बिंदु’ की शूटिंग में व्यस्त परिणीति चोपड़ा इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हैं।
परिणीति के करीबी सूत्रों का कहना है कि परिणीति चोपड़ा इरफान खान के साथ काम करने को लेकर उत्सुक भी हैं और घबराई हुईं भी क्योंकि इरफान खान एक अच्छे अभिनेता हैं, और उनके साथ काम करना अपने आप में एक चुनौती और खास अनुभव होता है।
हालांकि, सुशांतसिंह राजपूत के साथ परिणीति चोपड़ा दूसरी बार लगभग तीन साल बाद स्क्रीन शेयर करेंगी। इससे पहले इस जोड़ी को ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। यदि सब कुछ ठीक रहा तो इस फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू हो सकती है।