तो जॉन अब्राहम की फिल्‍म में तमन्‍ना का आशिक होगा यह अभिनेता

0
397

मुम्‍बई। जी हां, अभिनेता जॉन अब्राहम और तमन्‍ना भाटिया अभिनीत फिल्‍म चोर निकलके भागा का तीसरा चेहरा सामने आ चुका है, जो तमन्‍ना भाटिया के साथ इश्‍क लड़ाएगा।

जैसा कि हमने अपनी पिछली रिपोर्ट में बताया था कि जॉन अब्राहम और तमन्‍ना भाटिया स्‍क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। हालांकि, दोनों बड़े पर्दे पर एक दूसरे ऑपोजिट नहीं होंगे।

पक्‍की बात! जॉन अब्राहम की अगली फिल्‍म में तमन्‍ना भाटिया

इस मामले में ताजा ख़बर यह है कि अमर कौशिक निर्देशित फिल्‍म चोर निकलके भागा में तमन्‍ना भाटिया के प्रेमी की भूमिका राजकुमार राव निभाएंगे।

जानकारी के अनुसार राजकुमार राव दुबई में काम करने वाले शख्‍स के रूप में नजर आएंगे, जिसका मुम्‍बई और दुबई के बीच आना जाना लग रहता है। इस फिल्‍म की शूटिंग जुलाई में शुरू होने की संभावना है।

गौरतलब है कि जॉन अब्राहम फिल्‍म में पुलिस कर्मचारी की भूमिका निभाएंगे जबकि तमन्‍ना भाटिया हवाई मेजबान कर्मचारी की भूमिका निभाएंगी।