अमाला पॉल से अलग हुए निर्देशक विजय

0
235

चेन्नई। तमिल फिल्मकार विजय और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री अमाला पॉल का वैवाहिक रिश्‍ता अधिकारिक तौर समाप्‍त हो गया है। दोनों एक दूसरे से अगल हो चुके हैं। फिल्‍मकार विजय ने कहा कि उन्‍होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी शादी इस तरह टूटेगी।

विजय ने बताया, “मैं खबरों में अपने और अमाला के अलगाव की गलत खबरें पढ़ रहा हूं। मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि सच केवल इतना है कि अलगाव हो चुका है और सभी अफवाहें गलत हैं। अलगाव का कारण मुझे छोड़ किसी को नहीं पता है।”

amala paul and vijay

उन्होंने उन अफवाहों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि वह अमाला से इसलिए अलग नहीं हुए कि उनका परिवार नहीं चाहता कि अमाला फिल्मों में अभिनय करें।

उन्होंने कहा, “अमाला फिल्मों में अपना करियर जारी रखना चाहती हैं। मैंने अधिक से अधिक उन्हें समर्थन दिया और शादी के बाद उन्होंने अभिनय जारी रखा। यह नया आरोप है कि मैं और मेरा परिवार उन्हें अभिनय से रोक रहा है, जो पूरी तरह गलत है।”

विजय और अमाला 12 जून, 2014 को शादी के बंधन में बंधे थे। अलगाव के बारे में उन्होंने स्पष्ट किया, “किसी भी वैवाहिक संबंधों का आधार ईमानदारी और विश्वास है और जहां ये ना हो वहां शादी का कोई मतलब नहीं है।”

-आईएएनएस